About us

Welcome to Basantpur Academy

बसंतपुर, बिहार राज्य के उत्तरपूर्वी क्षेत्र का एक छोटा मनोहारी नगर है जो अररिया जिला के अररिया कोर्ट अनुमंडल न्यायिक क्षेत्र में आता है. इसके उत्तर में महान नेपाल देश, पूरब में पश्चिम बंगाल (एवं बांग्लादेश भूटान देश), दक्षिण में गंगा नदी के पार झारखंड ओडिसा प्रदेश एवं पश्चिम में कोसी नदी के पार दरभंगा मधुबनी क्षेत्र हैं.

ब्रिटिश भारत के समय बसंतपुर पूर्णियाँ जनपद के अंतर्गत अधिशासित रहा इसके आस पास राजा पृथ्वी चंद, गढ़बनैली स्टेट एवं पूर्व काल में मुगलकालीन नवाबो और नेपाल के राज प्रहरियों का आना जाना रहा.

आज 21वीं सदी के 20वें वर्ष में पदार्पण कर बसंतपुरवासी गर्व का अनुभव करते हैं और यह अनुभव कर रहे हैं कि भावी चुनौतयों का सामना करने के लिए नयी कार्यसंस्कृति की आवश्यकता है. युवाओं को कौशल संपन्न बनाने की, स्वावलम्बि बनाने की, बिहार प्रदेश एवं जम्बुद्वीप को सुखी संपन्न बनाने की महती आवश्यकता है. अर्थव्यवस्था के आधारभूत स्तम्भ का निर्माण और तकनीक की समझ के साथ साथ इसका व्यापक उपयोग कर सकने के लिए स्वयं को निरंतर परिमार्जित करना है. आइये हम अपना आरम्भ निम्न दिशाओ से करें…

Menu